ऋषिकेश 19 अप्रैल 2025। दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश, देहरादून में 18 और 19 अप्रैल को आयोजित दून स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अंडर-17 कबड्डी और वॉलीबॉल इन्टरस्कूल प्रतियोगिता में ए.एन.डी पब्लिक स्कूल, हरिपुर कलां की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब जीता।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया, लेकिन ए.एन.डी पब्लिक स्कूल की टीम ने अपनी रणनीति, समर्पण और टीम भावना के बल पर अंडर-17 कबड्डी और वॉलीबॉल दोनों खेलों में शानदार जीत दर्ज की।
विद्यालय के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया। कबड्डी टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में विरोधी टीमों को हराया, वहीं वॉलीबॉल टीम ने अपने सटीक पास और जबरदस्त स्पाइक के बल पर प्रतियोगिता में जीत हासिल की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री विजय लक्ष्मी जी एवं प्रबंधक महंत राजेंद्र दास जी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह जीत हमारे खिलाडियों की मेहनत, कोचिंग स्टाफ की उत्कृष्टता और टीम भावना का परिणाम है। हम अपने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।”
प्रतियोगिता के अंत में टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह जीत विद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गई है