हरिद्वार में थिनर के डब्बों में ब्लास्ट, गोदाम मालिक और कबाड़ी झुलसे, अस्पताल में भर्ती

Listen to this article

हरिद्वार 14 अप्रैल 2025। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में पुराने रखे थिनर के डब्बों में ब्लास्ट हो गया, जिसमें झुलसने से दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंच चुकी है और जांच की जा रही है कि ब्लास्ट होने के क्या कारण हैं। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने हरि टीवी को बताया कि धनपुरा गांव में मुस्तफा का शटरिंग का गोदाम है, जहां पर थिनर के कुछ पुराने डब्बे रखे थे, जिन्हें बेचने के लिए गांव के ही कबड्डी दिलशाद को बुलाया। प्रथम दृष्टया इसी दौरान डब्बों में गैस बनने के कारण ब्लास्ट होने की जानकारी मिली है, जिसमें कबाड़ी सहित शटरिंग गोदाम का मालिक झुलस गया। जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही ब्लास्ट होने के कारणों का पता चल जाएगा। वहीं ब्लास्ट होने से आसपास रखें भूसे और गोबर के उपलों में भी आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

error: Content is protected !!