एसडीआईएमटी के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

Listen to this article

हरिद्वार 11 अप्रेल 2025। स्वामी दर्षनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी हरिद्वार के बीबीए एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को वी-मार्क इण्डिया लिमिटेड, कलियर, हरिद्वार का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर संस्थान की निदेषक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु कलियर स्थित फैक्ट्री में ले जाया गया। भ्रमण पर संस्थान की और से दिव्या राजपूत एवं विकास अग्रवाल ने विद्यार्थियों का मार्ग दर्षन किया। संस्थान की निदेषक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया की डिजिटल इंडिया के युग में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कंपनियों के भ्रमण की भी सख्त जरूरत है। जिससे उनको सिर्फ किताबों की पढ़ाई ही नहीं बल्कि प्रैक्टिकल ज्ञान भी मिल सके।

भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियो में अंष गुप्ता, डेविड, गौरव, उर्वषी चौहान, मानवी चौहान, नीरू चौहान, श्रेया वाष्णेय, अंजली राठी, आयुष सोलंकी, दिव्या सकसेना, मो0 अफजल, जाहन्वी नेगी, रवनीत कौर, वंषीका, कृष्णा, आदित्य,, वैषाली, नितिन कुमार, कीर्ति, शालिनी, स्रीष्टी रावत, सिमरन, दिव्या एवं तरनप्रीत आदि थे।

error: Content is protected !!