हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो छात्रों की मौत, मचा कोहराम

Listen to this article

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र से फिर एक दुखद घटना की खबर सामने आ रही है, जिसमें दो छात्रों की जान चली गई। बीते शुक्रवार रात को हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 11वीं में पढ़ने वाले उदयभा चौहान एवं बीकॉम में पढ़ने वाले सार्थक सैनी की मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक उदयभा चौहान निवासी बोंग्ला, बहादराबाद अपने दोस्त सार्थक सैनी निवासी शक्ति कालोनी, पथरी पावर हाउस, के साथ बाइक पर जा रहा था। बहादराबाद बाईपास स्थित रघुनाथ रेजिडेंसी के पास बाइक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गई तथा उद्ययंत चौहान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं सार्थक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सार्थक एचआईसी कॉलेज में बीकॉम का छात्र है। वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचित कर अज्ञात वहान की तलाश शुरू कर दी है।

2 दिन पहले ही चार व्यक्तियों की गई थी जान

दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर बहादराबाद क्षेत्र में दो दिन पहले ही हरियाणा के रेवाड़ी से हरिद्वार आ रहे कार सवारों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसने से मौके पर चार लोगों की मृत्यु हो गई थी। जबकि एक गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं बहादराबाद क्षेत्र में कई जगह हाईवे पर अंधेरा रहता है। जिसकी खबर हरि टीवी ने पहले भी लाइव चलाई थी। हालांकि देखना होगा कि एक के बाद एक सड़क हादसों के बाद शासन प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से क्या एक्शन लेता है।

error: Content is protected !!