सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरिद्वार में खुले मंच से तीन बड़ी विकास परियोजनाओं के जल्द शुरू होने का ऐलान कर दिया। वहीं सीएम के इन विकास योजनाओं के खुले मंच से आम जनता के बीच में दिए गए बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। आज आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि राजनीतिक गलियारों में इसकी क्या चर्चा है और पत्रकार जगत इस पर क्या सोचता है, आपको बता दें कि हरिद्वार ऋषिकेश में लंबे समय से कॉरिडोर, पॉड टैक्सी तथा चंडी देवी रोप वे पर काम चल रहा है। हालांकि बीच-बीच में हरिद्वार में व्यापारी इसका विरोध भी कर रहे हैं। हाल ही में राजनीतिक पार्टियां (विपक्ष) ने तीनों परियोजनाओं को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए थे, सीएम धामी ने अपने बयान से इन सभी सवालों पर विराम लगा दिया है।
कॉरिडोर, पॉड टैक्सी और रोपवे की परियोजनाओं पर जल्द शुरू होगा कार्य
सीएम धामी ने शुक्रवार को हरिद्वार में काशी की तर्ज पर भव्य कॉरिडोर, देश की पहली पॉड टैक्सी तथा रोडीबेल वाला क्षेत्र से चंडी देवी तक रोप वे परियोजनाओं को जल्द धरातल पर लागू करने की बात कही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि आम जनमानस से बात करके ही कार्य किया जाएगा। लेकिन यह साफ हो चुका है कि अब किसी भी समय यह परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जा सकता है। आपको बता दे की काशी एवं उज्जैन की तर्ज पर हरिद्वार कॉरिडोर प्रस्तावित है और हरिद्वार के तमाम मठ, मंदिरों, सड़कों और बाजारों का कनाडा बेस एक नामचीन कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार का सर्वे भी आयोजित करवारकर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
जिसमें मुख्य रूप से हरिद्वार में मुख्य स्नानो एवं सीजन में आने वाली भीड़ के आंकड़े, हरिद्वार में दुकानों तथा प्रतिष्ठानों द्वारा अतिक्रमण, किसी मंदिर एवं घाट की श्रद्धालुओं की भार क्षमता हरिद्वार में विभिन्न राज्यों से आने वाले मार्गों के ट्रैफिक मूवमेंट और पार्क तथा पार्किंग पर खासा ध्यान दिया गया है। आपको बता दे की सीसीआर टावर में इस कंपनी का ऑफिस भी है।जिसमें कई इंजीनियर परियोजना पर कार्य कर रहे हैं। दूसरी तरफ देश में पहली पॉड टैक्सी हरिद्वार में बनाए जाने की सरकार की मंशा भी स्पष्ट हो चुकी है और इसकी डीपीआर तैयार होने के साथ ही परियोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लेकिन इसमें आम जनमानस की आपत्तियों के बाद सरकारी मुलाजिम अब अंतिम में बैठकर लोगों से उनके संदेह पर बातचीत के बाद धरातल पर इस परियोजना को लागू कर सकते हैं। जिसमें ज्वालापुर से लेकर भूपतवाला तक और मध्य हरिद्वार से लेकर कनखल तक पॉड टैक्सी का रूट निर्धारित किया गया है। जिसमें तीर्थ यात्री बैठकर हरिद्वार का भ्रमण कर सकेंगे। वहीं रोडी बेल वाला क्षेत्र से चंडी देवी रोपवे प्रस्तावित है। जिसमें लोग सीधा हर की पौड़ी स्नान के बाद चंडी देवी दर्शन करने के लिए रोपवे के माध्यम से जा सकेंगे। जो उत्तराखंड के कई मंदिरों में बनकर तैयार भी हो चुका है और शुरू भी हो चुका है।
व्यापारियों के साथ विपक्ष भी कर रहा है विरोध
वही पॉड टेक्सी और कॉरिडोर जैसी योजनाओं का हरिद्वार में कुछ व्यापारी लामबंद होकर इन योजनाओं का लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है यदि आम जनमानस को उजाड़ने का काम किया जाएगा। तो हम चुप नहीं बैठेंगे, वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर प्रखर है और कई बार प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने व्यापारियों के सुर में सुर मिलाया है। हालांकि इन परियोजनाओं पर संतों की चुप्पी सरकार की विकास परियोजनाओं के साथ दिख रही है।
निकाय चुनाव में सीएम धामी के इस बयान पर क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार!
वरिष्ठ पत्रकार ओम गौतम फक्कड़ ने कहा कि सीएम धामी ने हरिद्वार एवं उत्तराखंड में इन परियोजनाओं को लेकर असमंजस की स्थिति को बिल्कुल साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है और सरकार का रुख भी जनता के सामने जाहिर कर दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम के खुले मंच पर दिए इस बयान से एक बात तो साफ कह दी है कि तीनों परियोजनाएं हरिद्वार में विकास का एक नया रूप तैयार करेंगी और उन्होंने विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देकर, इस बयान के साथ तमाम संशयों को भी खत्म कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक गलियारों में इस बयान को म्यान से तलवार निकालने के रुप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार निकाय चुनाव में इस बयान के बाद भाजपा को नुकसान होगा या फायदा, यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा। लेकिन पांच बार से विधायक मदन कौशिक की मुश्किलें भविष्य में जरूर बढ़ सकती है, हो सकता है वह इसलिए गुलदस्ता लेकर सीएम के पास पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी बात को सरकार कितना तव्वजो और महत्व देगी, यह देखने लायक होगा।