ऋषिकेश 29 नवंबर 2024। वीरवार देर रात बेमुंड के पास थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक तेल का टैंकर हाइवे से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 2 व्यक्ति चालक, परिचालक सवार थे। तेल का टैंकर खाई में गिरने की सूचना पर एस डी आर एफ टीम ढाल वाला तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंची रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया, खाई में उतारकर टीम द्वारा दोनों घायलों को उपकरणों की मदद से रोड तक लाया गया, 18 वर्षीय निखिल चौधरी पुत्र पपन चौधरी (कंडक्टर) निवासी आयतपुर खजूरी, बिजनौर, नजीबाबाद उत्तर प्रदेश तथा 37 वर्षीय राजीव शर्मा (चालक) पुत्र भूपेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम झालू थाना हल्दौर ज़िला बिजनौर उत्तर प्रदेश जो इस दुर्घटना में घायल हुए उन्हें एम्बुलेंस से नरेंद्र नगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहीं स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद रही, बताया जा रहा है कि टैंकर चंबा की तरफ जा रहा था।
रेस्क्यू टीम
एस आई सुरेंद्र सिंह नेगी,
एच सी अर्जुन सिंह
अनूप सिंह,
मनमोहन सिंह
सुमित तोमर
शिवम सिंह
प्रदीप सिंह