बॉबी पंवार के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, सचिव मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार और गली गलौज के लगे आरोप

Listen to this article

देहरादून 6 नवंबर 2024। उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेरोजगार संघ के नेता बॉबी पंवार एवं उनके दो साथियों के विरुद्ध देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई, की विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने 2 अन्य साथियों के साथ सचिव आवास व उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली- गलौच की गई तथा उन्हे डराते धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई एवं सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई। लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में – मुकदमां अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 में बॉबी पंवार टिहरी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं।

error: Content is protected !!