हाईवे किनारे मिला किशोरी का शव, ग्राम प्रधान पति व गांव के युवक पर परिवार ने लगाएं दुष्कर्म कर हत्या के आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस खबर को सुनें

मंगलवार को हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र से सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग से लेकर क्षेत्रवासियो में हड़कंप मच गया। बहादराबाद थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले लापता हुई किशोरी का शव सोमवार शाम को बहादराबाद हाईवे किनारे पड़ा मिला, वही शव मिलने के बाद परिजनों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के एक युवक और ग्राम प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर ने हरि टीवी से हुई बातचीत में बताया की सोमवार को बहादराबाद क्षेत्र के पतंजलि के पास सड़क किनारे एक शव मिला था, जिसकी शिनाख्त बहादराबाद थाना क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक व ग्राम प्रधान पति पर सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के आरोप लगाए हैं। तहरीर के मुताबिक किशोरी की मां ने बताया कि बीती 23 जून को ग्राम शांतरशाह निवासी अमित सैनी उनकी 13 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया। देर रात तक घर न लौटने पर जब अमित को फोन किया तो उसने किशोरी को अपने साथ बात कर बार-बार फोन न करने के लिए कहा, वही बाद में फोन स्विच ऑफ आने पर सोमवार सुबह जब किशोरी की मां ग्राम प्रधान पति शांतरशाह आदित्यराज सैनी के पास पहुंची क्योंकि अमित ही ग्राम प्रधान पति के यहां कार्य करता था, और पुलिस में जाने की बात कही तो आदित्य राज ने मामले को निपटा लेने की बात कही। लेकिन बाद में किशोरी का शव हाइवे किनारे से मिल गया। आप है कि 6 महीने से अमित सैनी शादी का झांसा देकर नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म करता रहा और परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। इतना ही नहीं किशोरी की मां का यह भी आरोप है कि अमित सैनी व उसका परिवार और ग्राम प्रधान पति आदित्य राज सैनी भी इस घटना में शामिल है। सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पोक्सो, दुष्कर्म, अपहरण सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *