तहसील कलेक्ट्रेट में कामकाज ठप होने पर पुलिस ने की ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी

Listen to this article

हरिद्वार 22 जुलाई 2024। दिनांक 11.06.2024 को अंजु कुमार राजस्व उपनिरीक्षक दरगाहपुर क्षेत्र लक्सर ने पुलिस तहरीर देते हुए बताया कि अभियुक्त रोनिक कुमार पुत्र राजकुमार, राजकुमार, रवि कुमार पुत्र राजकुमार निवासीगण प्रतापपुर लक्सर हरिद्वार द्वारा राजस्व उ0नि0 के साथ गाली गलोच कर सरकारी कार्य में बाधा डालना व दस्तावेज क्षतिग्रस्त कर पीड़िता के गले से सोने की चैन व मोबाइल फोन छीनकर ले गए। इस सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर 18 जून से तहसील में कर्मचारियों ने काम काज बंद कर दिया था और बीते शनिवार से पूरे हरिद्वार जनपद के राजस्व विभाग से जुड़े संगठनों ने कलेक्टर से लेकर तहसीलों में काम ठप करके कर्मचारी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। आम जनता को रोजाना तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे थे, लेकिन हड़ताल के कारण किसी का कुछ काम नहीं हो पा रहा था और जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

 

कर्मचारी संगठनों ने ने पुलिस प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। उनका कहना था कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है, क्योंकि वह राजनीति में अच्छी पकड़ रखता है। इसके बाद दवाब में आई हरिद्वार पुलिस को भगवानपुर से आरोपी की गिरफ्तारी करनी पड़ी। आरोपी की निशादेही पर राजस्व उ0नि0 का क्षतिग्रस्त खसरान रजिस्टर को बरामद किया गया।

 

पंजीकृत अभियोग-

 

मु0अ0स0 540/24 धारा 332/353/392/427/504 भादवि

 

पकड़ा गया प्रधान-

 

रोनिक पुत्र राजकुमार निवासी प्रतापपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

 

बरामदगी-

 

खसरान रजिस्टर

 

पुलिस टीम-

 

1- प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान

2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला

3-उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी

4-हे0का0 रियाज अली-

5-हे0कानि0 विनोद कुमार

6-हे0का0 पंचम प्रकाश

7-हे0कानि0 मनोज मलिक

error: Content is protected !!