भाजपा ने जारी की 195 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हरिद्वार और पौड़ी पर मंथन जारी, कहां से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, और शिवराज सिंह चौहान

इस खबर को सुनें

दिल्ली 2 मार्च 2024‌। राजनीतिक गलियारों में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की चर्चाएं तेज थी, तो वहीं शनिवार शाम होते-होते भाजपा ने कई राज्यों की लोकसभा सीटों के 195 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, झारखंड मध्य प्रदेश, गुजरात समेत बंगाल एवं अन्य कई राज्यों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे और राजनीति में उनकी बहन कहे जाने वाली स्मृति ईरानी को अमेठी से चुनाव लड़वाया जा रहा है, वही हाल ही में हुए मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के चाणक्य शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है। वहीं उत्तराखंड के राजनीतिक चर्चाओं पर हरि टीवी की खबर पर भी मुहर लग गई है, शनिवार को ही हरि टीवी ने हरिद्वार और पौड़ी की सीटों में बदलाव की आशंका जताते हुए खबर चलाई थी। तो वहीं शनिवार शाम को ही खबर पर मुहर के साथ ही टिहरी नैनीताल और अल्मोड़ा सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान हो गया है और हरिद्वार तथा पौड़ी सीट पर अभी भी हाई कमान मंथन कर रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा की दूसरी सूची में हरिद्वार और पौड़ी सीट का ऐलान किया जाएगा हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा इस बार किसी नए प्रत्याशी पर दावा खेल सकती है, बीती 29 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री Narendra Modi की उपस्थिति और J.P.Nadda की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु 195 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नामों पर मंजूरी दी गई थी जो इस प्रकार है :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *