हरिद्वार 15 फरवरी 2024। बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है और देश के विभिन्न बोर्ड के अलग-अलग विद्यालयों में 10 वीं और 12 वीं के छात्र छात्राओं के लिए फेयरवेल समारोह आयोजित हो रहे हैं। लेकिन बीएमडीएवी विद्यालय इस अवसर को आशीर्वाद समारोह के रूप में आयोजित करता है। हरिद्वार के भूपतवाला स्थित बीएमडीएवी विद्यालय में वीरवार को 10वीं व 12वीं के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए यज्ञ कर आशीर्वाद समारोह मनाया गया।
10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के सफल भविष्य हेतु प्रार्थना की गई। ‘महर्षि दयानंद जी की यज्ञ स्थली’ वैदिक मोहन आश्रम में कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं की सफल परीक्षा तथा उज्जवल भविष्य की कामना के लिए हवन यज्ञ कराया गया और उन्हें आशीष वचन प्रदान किए गए।
परीक्षा की सफलता के लिए एवं मन की एकाग्रता को संकल्पित करने के लिए प्रधानाचार्या लीना भाटिया द्वारा छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण बिंदु प्रदान किए गए उन्होंने बताया कि हमें समय का सदुपयोग करते हुए यदि हम पूर्व में की गई गलतियों को ध्यान में रखकर उनके सुधार करते हुए आगे बढ़ेंगे तो हमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक उपस्थित रहे।