नाजायज संबंध का शक बना पत्नी की हत्या का कारण, करंट लगाकर की थी पत्नी की हत्या

Listen to this article

हरिद्वार 11 फरवरी 2024। कोतवाली मंगलौर पर मोहम्मद नदीम पुत्र हामिद निवासी लढोरा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 9.2.2024 को स्वयं के पिता हामिद द्वारा स्वयं की माता पर करंट लगाकर मौत की घाट उतारने के संबंध में अंतर्गत धारा 302 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया।

मुकदमा में नामजद/ फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के पर एक विशेष टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कस्बा लढोरा में घटनास्थल के आसपास सुराग तलाशते हुए वांछित को मुखबिर की सूचना पर लंढोरा क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने करंट लगने संबंधी उपकरण भी बरामद किए।

ये थी हत्या की वजह-

पूछताछ में पता चला कि आरोपित को अपनी पत्नी पर शक था। पत्नी के कहने सुनने में न होने पर विवाद होने पर आरोपित ने करंट लगाकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

हत्यारोपी का विवरण-

1. हामिद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी लंढोरा मंगलौर

बरामद माल

1. करंट लगाने संबंधी उपकरण

पुलिस टीम-

1. वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी
2. कांस्टेबल विनोद
3. कांस्टेबल विजय यादव
4. कांस्टेबल राजेंद्र

error: Content is protected !!