फरवरी के पहले ही दिन सड़क हादसों से दहली राजधानी देहरादून, तीन की मौत, 11 घायल

Listen to this article

देहरादून 1 फरवरी 2024। फरवरी महीने के शुरुआत होते ही देहरादून से तीन अलग-अलग सड़क हादसों की दुखद खबर सामने आई। तीनों ही हाथ से कर में सवार लोगों के साथ हुए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई एवं 11 लोग घायल हो गए।

पहली दुर्घटना में दिनांक 31-01/01-2-24 की रात्री डोईवाला कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुडकावाला पुल के पास एक होंडा अमेज कार का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि रात्रि में लगभग 01ः00 बजे वाहन संख्या: यू0ए0-07 -एच-7136, जो सम्भवत: अत्यधिक तेज रफ्तार होने के कारण वाहन का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा तथा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 06 व्यक्ति सवार थे। उक्त सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार 02 व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आई, जिन्हें गम्भीर अवस्था में उपचार हेतु हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा दोनो युवकों को मृत घोषित किया गया। शेष व्यक्ति उक्त चिकित्सालय में उपचाराधीन हैं। पुलिस द्वारा मृतको का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

विवरण मृतक

01: यश पुत्र भूपेंद्र उम्र 17 वर्ष निवासी भाव वाला थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 17 वर्ष

02: ऋषभ पुत्र बाबूराम उम्र 17 वर्ष निवासी भाव वाला थाना प्रेम नगर देहरादून

विवरण घायल:

01- विकास पुत्र समय सिंह निवासी बुल्ला वाला

02- सागर पुत्र सुंदर सिंह निवासी बुल्ला वाला

03- आदित्य पुत्र नामालूम निवासी बुलावाला

04- अभय पुत्र नामालूम

दूसरी घटना में वीरवार को सुबह 06ः00 बजे लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास के एक पिकअप वाहन संख्या: यू0के0-07-सीबी-2357 जो सरिया के ट्रक ट्रॉलर से पीछे की तरफ से टकरा गई, जिसमें पिकअप वाहन चालक अजहर पुत्र अबरार निवासी भागूवाला नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 21 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसे 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया, अस्पताल मे चिकित्सक द्वारा चालक उपरोक्त को मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा मृतक चालक का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

विवरण मृतक :

चालक अजहर पुत्र अबरार निवासी भागूवाला नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 21 वर्ष

वहीं तीसरी घटना में बुधवार की रात्रि समय करीब 02ः15 मिनट के आसपास हरिद्वार की ओर से आने वाले इनोवा कार नंबर न० यू0के0-07-बीक्यू-8081 के चालक को अचानक झपकी(नींद) आने के कारण उक्त वाहन लालतप्पड़ के पास बैरियर से टकराकर पलट गया, वाहन में सात व्यक्ति सवार थे, जिन्हे डोईवाला पुलिस द्वारा तत्काल वाहन से निकालकर उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं।

error: Content is protected !!