ब्रेकिंग : गढ़वाल में आपदा प्रभावितों से मिल रहे हैं सीएम धामी

Listen to this article

चमोली। उत्तराखंड में 2 दिन की मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सीएम धामी दौरे पर हैं कल उन्होंने कुमाऊं मंडल में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हल्द्वानी जिले का दौरा किया तो आज वह गढ़वाल मंडल के चमोली जिले के डुंगरी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। यहां पर एक परिवार के 2 लोग अभी भी लापता हैं। उत्तराखंड में हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ ने अपना प्रकोप दिखाया और इस बार सबसे ज्यादा कुमाऊं मंडल को नुकसान पहुंचाया है अचानक हुई 2 दिन की मूसलाधार बारिश से नैनीताल, हल्द्वानी और कुमाऊं के कई जिले प्रभावित हुए।

इसी के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार के कई मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले हुए हैं। सीएम धामी ने तो हल्द्वानी में अपना हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने के बाद ट्रैक्टर पर बैठकर गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात की। बाढ़ से गढ़वाल मंडल को भी नुकसान पहुंचा जहां पर बदरीनाथ हाईवे पर रास्ता बंद हो गया था जिससे बद्रीनाथ यात्रा प्रभावित हो गई थी। सीएम दामिनी तुरंत संज्ञान लेते हुए रास्ते को जल्द से जल्द खोलने के आदेश दिए थे जिस पर काम करते हुए तमाम एजेंसियों ने रास्ते को खोलकर यात्रा को दोबारा चालू कर दिया है।

error: Content is protected !!