हरिद्वार में थोक व्यापारी के यहां जीएसटी टीम का छापा, 20 लाख का माल जब्त, टैक्स चोरी का मामला

Listen to this article

हरिद्वार 27 जनवरी 2024। राज्य कर विभाग गढ़वाल जॉन की कार्रवाई कर छोरी के खिलाफ लगातार जारी है।

इसी क्रम में शनिवार को प्रातः 8:30 बजे अपर आयुक्त, राज्य कर, गढ़वाल जोन, हरिद्वार, पी० एस० डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त, राज्य कर, रूड़की, डा० सुनीता पाण्डेय के निर्देशन में कार्तिकेय वर्मा, उपायुक्त (वि0अनु०शा०/प्रर्व०) के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अविनाश झा, नितिन कुमार,

मनोज जोशी एवं हरिकृष्ण खुगशाल, राज्य कर अधिकारी एवं विनोद कुमार आर्य, सहायक आयुक्त, सचल दल इकाई हरिद्वार, द्वारा आर्यनगर चौक पर M/s Galaxy Enterprises के गोदाम से बिना वैध प्रपत्रों के पाए गये 80 कट्टे, दिलबाग / पान मसाले टीम के द्वारा जब्त किये गये हैं। जिनका अनुमानित मूल्य 20 लाख है।

टैक्स/पैनल्टी की कार्यवाही विधिक रूप से की जा रही है।

error: Content is protected !!