एसएसपी ने दो चौकी प्रभारियों को किया सस्पेंड, तो डीजीपी ने जाना घायल दरोगा का हालचाल

Listen to this article

देहरादून 23 जनवरी2024। महिला को गोली मारकर उसकी हत्या करने के प्रयास में थाना रायपुर में दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिनांक: 20-01-24 को मसूरी गई टीम पर अभियुक्त द्वारा हमला किये जाने की घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उ0नि0 जयवीर सिंह, प्रभारी चौकी मयूर विहार तथा उ0नि0 सुनील नेगी चौकी प्रभारी बालावाला को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

डीजीपी ने जना घायल दरोगा का हाल

सोमवार को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड तथा पुलिस महानिरक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मैक्स अस्पताल पहुंचकर पुनः उपचाराधीन उ0नि0 मिथुन कुमार के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली गई, इस दौरान डीजीपी द्वारा अस्पताल में मौजूद उनके परिवारजनो से भेंट कर उन्हें घायल उ0नि0 की हर सम्भव सहायता तथा बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराये जाने का भरोसा दिलाया तथा घायल उ0नि0 के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। डीजीपी द्वारा घायल उपनिरीक्षक के इलाज में लगी चिक्तिसकों की टीम से भी वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिती तथा आगे की प्रक्रिया के विषय में जानकारी ली गई।

error: Content is protected !!