अवैध तरीके से कॉलोनी काटकर की जा रही थी प्लाटिंग, एचआरडीए ने की सील, आम लोगों से प्राधिकरण ने क्या की अपील

Listen to this article

हरिद्वार 27 दिसंबर 2023। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई है। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने श्यामपुर में अवैध कॉलोनी को सील कर दिया। इससे पहले पूर्व में भी कई अवैध कॉलोनियों को सील किया जा चुका है। वहीं प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि सील के बाद ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य किया गया तो मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्राधिकरण ने आम लोगों से अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों में निवेश ना करने की अपील की है। 

प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि वीसी आईएएस अंशुल सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में श्यामपुर में आलिया रिसोर्ट के पास अतर सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था, प्राधिकरण ने विकास कार्य रोकने का नोटिस जारी किया था, परंतु विकास कार्य नही रोका गया जिसके उपरांत प्राधिकरण टीम ने अनाधिकृत कॉलोनी को सील कर दिया। सील के दौरान किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य ना करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

error: Content is protected !!