किराए के मकान में सेक्स रैकेट चला रही थी महिला, दो गिरफ्तार

Listen to this article

उत्तराखंड में सेक्स रैकेट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, खबर कुमाऊं के हल्द्वानी से है, जहां एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए महिला समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हल्द्वानी के भट्ट कॉलोनी फेस वन स्थित एक किराये के मकान में पुलिस को देह व्यापार की सूचना मिली, एक किराए के मकान में छापेमारी के दौरान युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले इतना ही नहीं वहां से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। जबकि एक युवती को काउंसिलिंग के बाद मकानस्वामी को सौंप दिया गया।

योग के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली ज्योति से पुलिस में पूछताछ के दौरान पता चला कि वह यहां काम ढूंढने के मकसद से आई थी लेकिन गायत्री ने उसे पैसों का लालच देकर इस धंधे में लगा दिया। पुलिस ने मौके से कस्यालेख, मुक्तेश्वर निवासी महिला सरगना गायत्री को भी गिरफ्तार किया।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गायत्री लंबे समय से किराए के मकान में बिना सत्यापन कराए रह रही थी और सैक्स रैकेट चला रही थी। महिला सरगना के साथ ही पुलिस ने ग्राहक ऋषभ निवासी काठगोदाम को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!