हॉस्टल, कॉलेजों के छात्रों को सप्लाई होनी थी तीस लाख की हेरोइन, बरेली से हेरोइन लाने वाले अफरोज और मोहम्मद गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून 28 अक्टूबर 2023। उत्तराखंड में युवा पीढ़ी की नसों में नशे के रूप में जहर घोलने का काम अलग अलग गिरोह द्वारा किया जा रहा है और इसके नए-नए उदाहरण रोजाना सामने आ रहे हैं। एक और खबर देहरादून से है जहां हॉस्टल कॉलेज के छात्रों को सप्लाई होने वाली अवैध हेरोइन की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ लिया। थाना सहसपुर पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को 02 नशा तस्करों को हिंदूवाला पुल निकट अंशिका गेस्ट हाउस सभावाला से 300 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सहसपुर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा उक्त हेरोइन को बरेली से खरीद कर देहरादून में हॉस्टल/ कॉलेजो में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने के लिए लाना बताया गया। बरामद मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :-

1- अफरोज पुत्र खलील अहमद निवासी मोहल्ला मौजमपुर कस्बा व थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 51 वर्ष

2- मोहम्मद अनीस पुत्र मसीतुल्ला निवासी मोहल्ला उमरपुर कस्बा व थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 50 वर्ष

बरामदगी :-

300 ग्राम अवैध हेरोइन

पुलिस टीम

1- उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष सहसपुर

2- SSI प्रमोद कुमार थाना सहसपुर

3- SI विवेक राठी, प्रभारी चौकी सभावाला

4- कॉ0 नरेश पंत

5- कॉ0 गणेश नेगी

6- कॉ0 सचिन

error: Content is protected !!