ज्वालापुर रामलीला में दिखाई दी हिंदू मुस्लिम एकता की झलक, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की राम लक्ष्मण की आरती

Listen to this article

हरिद्वार 23 अक्टूबर 2023। भारत में जहां आपने हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच तमाम झगड़ों की खबरें देखी होगी। तो वही हरिद्वार के ज्वालापुर मौ.लक्कड़हारान रामलीला से हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल की झलक देखने को मिली है। रविवार को रामलीला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुंचकर न सिर्फ रामलीला देखी, बल्कि राम लक्ष्मण की आरती भी की। आपको बता दें रामलीला समिति रजि. मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार को 117 वीं बार रामलीला का मंचन कर रहा है। रविवार को रामलीला में लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया गया। ज्वालापुर मण्डी समिति से इमरान मंसूरी (अध्यक्ष), रियाज खान(महामंत्री), वरुण सेतिया (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), असीम अंसारी (कोषाध्यक्ष), ने राम लक्ष्मण की आरती करके देश को एकजुटता का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि श्रीकांत वशिष्ठ(तीर्थपुरोहित), देवकीनंदन जी पुरोहित(सांसद प्रतिनिधि, रानीपुर भेल) अनुज सिंह (पार्षद, नगर निगम), प्रदीप झां(तीर्थपुरोहित) निकुंज श्रोत्रिय (तीर्थपुरोहित), ज्वालापुर मण्डी समिति से इमरान मंसूरी (अध्यक्ष), रियाज खान(महामंत्री), वरुण सेतिया (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), असीम अंसारी (कोषाध्यक्ष), ऋषभ आत्रये (स्वगतमंत्री) ने राम लक्ष्मण आरती कर मंचन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष राम सरदार, निर्देशक सुरेन्द्र सिखौला, प्रबंधक-अमित शास्त्री, स्वागतमन्त्री-उदित वशिष्ठ, नरेन्द्र अधिकारी, विशाल सिखौला, मनोज चक्रपाणि, आशुतोष चक्रपाणि, प्रवीण खेड़ेवाले, शोभित खेड़ेवाले, नितिन अधिकारी, विनित सिखौला, शिवांश सिखौला, उदित सिखौला, सत्यम अधिकारी, येशु चाकलान आदि ने अतिथियों का माल्यर्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

error: Content is protected !!