हरिद्वार और देहरादून में दशहरे मेले पर ट्रैफिक प्लान जारी, गाड़ी से जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर

Listen to this article

हरिद्वार 23 अक्टूबर 2023। मंगलवार को पूरे देश में दशहरे पर्व का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। तो वहीं हरिद्वार और देहरादून में पुलिस ने यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए रणनीति बना ली है और बैठक के बाद ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है। दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में हरिद्वार शहर में दिनांक- 24.10.2023 को यातायात डायवर्जन / पार्किंग एवं रूट प्लान कुछ इस तरह रहेगा :-

1- सेक्टर-4 बी०एच०ई०एल० में रावण दहन के समय सिडकुल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-4 से सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 से स्वर्ण जयन्ती पार्क होते हुए भगतसिंह चौक, रानीपुर मोड़ की तरफ जायेगा ।

2- रानीपुर मोड़ तथा भगतसिंह चौक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक स्वर्ण जयंती पार्क से बायें सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 से सेक्टर-4 चौक से होते हुए सिडकुल, रोशनाबाद की तरफ जायेगा ।

3- सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 के सामने खाली मैदान पर रावण दहन देखने हेतु आये हुए वाहनों की पार्किंग की जायेगी।

4- सेक्टर-4 चौक से स्वर्ण जयन्ती पार्क चौक के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। केवल आपातकालिन वाहन ही आवागमन कर सकेगें।

5- सेक्टर-4 चौक से शॉपिंग सेन्टर सेक्टर-4 के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेगें।

6- सेक्टर-1 चौक बी०एच०ई०एल० से स्टेट बैंक तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। केवलआपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेगें ।

7- स्टेट बैंक तिराहा से मस्जिद रोड़ पीठ बाजार की तरफ सड़क के दोनों ओर खाली स्थान पर वाहनों की पार्किंग होगी।

8-सेक्टर-1बी0एच0ई0एल0 में रावण देखने आये वाहनों की पार्किंग स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर-2 के सामने / मानव संसाधन विकास केन्द्र के सामने खाली पड़े मैदान पर होगी।

9- बी०एच०ई०एल० मध्य मार्ग के सम्पूर्ण क्षेत्र में सड़क के किनारे वाहन खड़ा करना प्रतिबन्धित रहेगा।

10- जटवाड़ा पुल चौक से नहर पटरी की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

11- मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन में मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा से दूधाधारी तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

12 – मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन की पार्किंग मोतीचूर तिराहा से मोतीचूर रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क के दोनों ओर किया जायेगा।

13–चमगादड़ टापू में होने वाले रावण दहन में भीमगौड़ा की तरफ से आने वाले वाहन पन्तद्वीप पार्किंग में तथा हाईवे की तरफ से आने वाले वाहनों को हनुमान वाटिका से चमगादड़ टापू के पिछले हिस्से में पार्क किया जायेगा।

14- जयराम मोड़ से भीमगौड़ा की तरफ वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।

15- पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क वाहनों की निकासी गेट नं0-1 से होगी।

16- दक्ष मन्दिर में होने वाले रावण दहन में होली चौक से आनन्दमयी पुलिया के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

17 – दक्ष मन्दिर में रावण दहन देखने हेतु आने वाहन श्रीयंत्र पुलिया से दाहिने दक्षद्वीप पार्किंग में पार्क होगें।

 

देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने भी यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ निरीक्षण के बाद ट्रैफिक प्लान जारी किया है जो इस प्रकार है :-

• परेड ग्राउण्ड के चारों ओर का क्षेत्र वाहनों के लिए पूर्णरुप से जीरो-जोन रहेगा ।

पार्किंग व्यवस्था

1- आईएसबीटी, घंटाघर, धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होगें।

2.- सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें ।

3- राजपुर रोड़ से आने वाले वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होगें।

परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाये जाने के सम्बन्ध में आउटर बैरियर प्वाईंटों से वाहन निर्धारित पार्किग स्थलों मे भेजा जाएगा –

बैरियर प्वाइंट

सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएण्ट चौक, पैसिफिक तिराहा

पार्किंग स्थल

रेंजर ग्राउंड , मंगला देवी इंटर कॉलेज, लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड

विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

1- 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें।

2- 03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर से भेजे जायेगें।

3- 05 नम्बर रूट (आई0एस0बी0टी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें।

4- प्रेमनगर रुट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे ।

5.- राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे।

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

1- आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी ।

2.- रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी ।

3- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी।

एसएसपी का संदेश :-

समस्त दून वासियों को विजय दशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ अपेक्षा की इस अवसर पर देहरादून पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करनें का कष्ट करें। साथ ही उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने वाहनों को रूट के अनुसार निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें, सड़क पर वाहन पार्क न करें, निर्धारित रूटों का ही प्रयोग करें। उक्त कार्यक्रम के दौरान दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें, अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

error: Content is protected !!