मसूरी वाहन हादसे में हरिद्वार के दो छात्र-छात्राएं समेत पांच की मौत, एक छात्रा गंभीर रूप से घायल, देहरादून के नामचीन कॉलेज में पढ़ते थे छात्र-छात्राएं

इस खबर को सुनें

उत्तराखंड में शनिवार के दिन की शुरुआत बेहद दुखद खबर के साथ हुई, मसूरी में अनियंत्रित कार दूसरी सड़क पर गिरने से पांच छात्र-छात्राओं की मौत हो गई है, जिसमें सभी छात्र देहरादून के नामचीन कालेज में पढ़ते थे। मरने वाले छात्रों में एक छात्र हरिद्वार के ज्वालापुर एवं दूसरी छात्रा रुड़की की बताई जा रही है। मेरठ निवासी एक छात्रा गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मसूरी देहरादून मार्ग पर झड़ी पानी चुनाव खाल के निकट मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा है एक वाहन UK 07 BD 8600 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा, जिसमें सवार छह युवक युवतियों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं गंभीर रूप से घायल युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस और फायर सर्विस द्वारा राहत और बचाव कार्य किया गया और घायलों को 108 की मदद से देहरादून चिकित्सालय भेजा गया।

घटना सुबह 5:00 बजे की है जब मसूरी घूमने आए चार युवक दो युवती झड़ीपानी मार्ग से देहरादून की ओर जा रहे थे कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और लगभग 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल गिरा गई। कार में 6 व्यक्ति (04 युवक 02 युवतियां) थे, जिनमे से चारों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, दुर्घटना में घायल दोनों युवतियों को पुलिस द्वारा उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनमें से 1 युवती की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी तथा दूसरी युवती की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे हायर सेन्टर रेफर किया गया।

दुर्घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी लोग आज प्रातः देहरादून से मसूरी घुमने के लिए आये थे, जिनमें से 2 युवक तथा 2 युवतियां IMS यूनिवर्सटी देहरादून तथा 01 युवक DIT यूनिवर्सटी के छात्र है। मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी दिव्यांश प्रताप भाटी MBA फर्स्ट ईयर का छात्र था एवं अन्य छात्र-छात्राएं भी MBA फर्स्ट ईयर के बताएं जा रहे हैं। दिव्यांश के पिता डीएस भाटी के मुताबिक एक-दो दिन पूर्व दिव्यांश की फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं पूरी हुई थी और वह अपने दोस्तों के साथ मसूरी घूम कर वापस देहरादून लौट रहा था। दिव्यांश प्रताप के पिता भेल स्थित बाल मंदिर विद्यालय में शिक्षक हैं। वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने मिडिया को बताया कि घायलों को देहरादून अस्पताल ले जाया गया। जहां पर दो लोगों ने दम तोड़ दिया, वहीं मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है और मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

नाम पता मृतक :-

1- अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, निवासी शंकरपुर, निकट डी0आई0एम0एस0 कॉलेज गेट, सहसपुर, उम्र 22 वर्ष, ( IMS यूनिवर्सिटी )
2- दिंग्याश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )
3- तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी दुर्गा कालोनी, रूडकी हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )
4- अशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी निकट थाना नागपानी, रमिला, गांउड पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश
5- हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र निवासी ए0टी0पी0 कालोनी, अनपरा सोनभद्र, उत्तरप्रदेश, उम्र 24 वर्ष ( D.I.T यूनिवर्सिटी)

नाम पता घायल :-
1- नयनश्री पुत्री संजय कुमार, निवासी न्यू विकास एलक्लेव, रोहतक रोड, मेरठ, उम्र 24 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *