कलियर उर्स मेले में धरा गया बांग्लादेशी, बिना वीजा कलियर क्षेत्र में घूम रहा था अब्दुल

Listen to this article

हरिद्वार 27 सितंबर 2023। कलियर क्षेत्र में चल रहे उर्स मेले की सुरक्षा हेतु हरिद्वार पुलिस व अभिसूचना विभाग लगातार सक्रिय दृष्टि बनाए हुई है।

इसी बीच कलियर क्षेत्र में बिना वैध वीजा के घूम रहे बांग्लादेशी को अफजाल साहब रोड सरकारी अस्पताल के पास से धर दबोचा गया। जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 374/23 धारा 14 विदेशी अधिनियम व 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

नाम पता अभियुक्त

शेख अब्दुल रफीक पुत्र शेख अब्दुल अजीज निवासी मोनी पोस्ट जिला बागेरहाट डिवीजन खुलना बांग्लादेश हाल निवासी बादशाही मस्जिद के पास जिला भरूच गुजरात उम्र 48 वर्ष

पुलिस टीम

1- उ0नि0 अश्वनी बलूनी

2- हे0का0 हनीफ LIU हरिद्वार,