ब्रेकिंग : सीएम धामी के मुख्यमंत्री बनने से नाराज नेताओं को अमित शाह ने किए थे कई फोन : काऊ

Listen to this article

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और पार्टियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं इसी के बीचो बीच रोजाना तमाम राजनीतिक खुलासे हो रहे हैं, आज एक और वाकया सामने आया जब भाजपा के रायपुर से विधायक उमेश काऊ ने बड़ा खुलासा किया कि जिस वक्त सीएम धामी को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा था, उस वक्त भाजपा के 3 नेता सतपाल महाराज, यशपाल आर्य और हरक सिंह रावत जो कि नाराज थे उनको मनाने के लिए अमित शाह ने 13-14 फोन किए थे, और उनकी नाराजगी दूर करने के लिए उनका कैबिनेट में पद भी बढ़ाया गया था, हाल ही में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और तमाम राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा है कि भाजपा के रायपुर विधायक उमेश काऊ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, यही नहीं और  खबरें सामने आ रही है कि कांग्रेस से छोड़कर जो बड़े मंत्री भाजपा में शामिल हुए थे वह विधानसभा चुनाव से पहले दोबारा घर वापसी कर सकते हैं, अगर ऐसा हुआ तो यह विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बहुत बड़ा झटका होगा, और दोबारा उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनाने में कहीं ना कहीं अटकले पैदा करेगा।

error: Content is protected !!