हरिद्वार 12 जून 2023। सोमवार को हरिद्वार के कनखल क्षेत्र स्थित एक होटल के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। शंकराचार्य चौक से कनखल की ओर जाते हुए मार्ग पर एक कार में अचानक आग लग गई और आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। जिससे कार को काफी नुकसान हो गया है।
बताया जा रहा है कि कार मैं कोई व्यक्ति नहीं था और कार होटल के बाहर खड़ी थी। कार में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया है।