भाजपा नेताओं के दायित्वों की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर वायरल, अभी और करना होगा इंतजार

Listen to this article

उत्तराखंड में दायित्व धारियों की लिस्ट में शामिल होने के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तो लगता है कि उनके लिए  यह सपनों सरीखा है  वही अब सोशल मीडिया में  कुछ फर्जी  लिस्ट भी चल रही है जिसमें दायित्व मिलने की बात कही गई है  लेकिन यह सब कुछ फर्जी है।

देहरादून भाजपा ने सोशल मीडिया सहित अन्य माधमो से सरकार में दायित्वधारियों के नाम से वायरल सूची को अफवाह बताया है ।प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा कि संगठन व सरकार द्वारा इस तरह की कोई भी सूची दायित्व धारियों को लेकर जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया समेत तमाम माध्यमों से प्रसारित की जा रही यह जानकारी पूरी तरह भ्रामक एवं तथ्यहीन है।

error: Content is protected !!