यूं तो आपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो रोजाना वायरल होता रहते हैं। लेकिन आज ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सुर्खियां बटोर रहा है। मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जुड़ा हुआ है। सीएम धामी शुक्रवार को एकदिवसीय हल्द्वानी दौरे पर थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गौलापार स्थित सर्किट हाउस पहुंचे तो हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
इसके पश्चात सीएम धामी का काफिला सर्किट हाउस के लिए निकला। सर्किट हाउस पहुंचने के दौरान मुख्यमंत्री जब सर्किट हाउस की सीढ़ियां चढ़ने लगे तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिरने लगे। गनीमत रही कि पास में ही मौजूद उनके सुरक्षाकर्मी ने उनको पकड़ लिया जिससे हादसा होते-होते टल गया।