उत्तराखंड में वीरवार को उस वक्त सनसनी मच गई जब देहरादून से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया। कमांडो की आत्महत्या की मौत की ख़बर की सूचना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वह तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए। तो वही कमांडो प्रमोद रावत की मौत से जुड़ी इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है। जहां घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी अभिनव कुमार ने स्थिति साफ की है और मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि प्रमोद रावत की छुट्टी के आवेदन को अनुमति मिल चुकी थी और उन्हें 16 जून से अवकाश पर जाना था।
कमांडो प्रमोद रावत
लेकिन उसमें अभी काफी समय बाकी है। उन्होंने यह भी कहा कि कमांडो घर परिवार से पूरी तरह संपन्न था और बुधवार को ही उनके परिवार के लोग उससे मिलकर यहां से निकले थे। इस मामले की जांच की जा रही है कि कमांडो की मृत्यु खुदकुशी है या यह कोई हादसा है।
आपको बता दें कि वीरवार को सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने बैरक में खुद को गोली मार ली। अब यह मामला गहराता जा रहा है कि क्या यह मौत खुदकुशी है यहां कोई हादसा? वही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने तमाम जांच पड़ताल के बाद सबूत जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि 2016 से कमांडो प्रमोद रावत सीएम की सुरक्षा में तैनात थे। वही देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह को और भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि गोली एके-47 से चली है। एसएसपी देहरादून दिलीप कुंवर भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और 16 जून से मृतक के छुट्टी पर जाने की बात कही है। अंत में उन्होंने यह कहा है कि जो भी स्थिति जांच में सामने आएगी आपको बता दी जाएगी।