चार थानाध्यक्षों समेत हरिद्वार जनपद में 18 दरोगाओं के पुलिस कप्तान ने किए तबादले

Listen to this article

हरिद्वार 25 मई 2023। हरिद्वार जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस कप्तान ने जनपद में 18 दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। तबादलों में चार थानाध्यक्षों के भी कार्य में फेरबदल किया गया है। कनखल, बहादराबाद, बुग्गावाला और पथरी के कार्यभार में फेरबदल हो गया है। एसएससी के आदेश अनुसार तबादलों की सूची इस प्रकार है :-

error: Content is protected !!