देहरादून 17 मई 2023। उत्तराखंड शासन से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में 24 आईएएस अधिकारियों के साथ एक पीसीएस अफसर का तबादला हो गया है। काफी दिनों से यह आशंका जताई जा रही थी कि धामी सरकार शासन स्तर पर बड़े फेरबदल कर सकती है और बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार दौरे के बाद अधिकारियों के तबादलों की सूची भी जारी हो गई है। धीराज सिंह गर्ब्याल के रूप में हरिद्वार को नया जिलाधिकारी भी मिल गया है। धीरज सिंह 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह इससे पूर्व नैनीताल के जिलाधिकारी पद पर तैनात थे। तो वही अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना, जो कि 2013 बैच के आईएएस अफसर है। उनको नैनीताल का डीएम का चार्ज दिया गया है। शासन स्तर से जारी हुए तबादलों की सूची इस प्रकार है :-