श्री गुरु सेवक उछाली आश्रम में साकेतवासी श्री महंत नरसिंह दास महाराज की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

Listen to this article

हरिद्वार 2 मई 2023। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि श्रीमहंत नरसिंह दास त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति एवं धर्म संस्कृति के महान विद्वान संत थे। यह बात उन्होंने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कही।

शनिवार को साकेतवासी श्रीमहंत नरसिंह दास महाराज की पुण्य तिथी पर श्रवणनाथ नगर स्थित श्री गुरू सेवक उछाली आश्रम में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न अखाड़ों के संतों ने श्रीमहंत नरसिंह दास को भावभानी श्रद्धांजलि दी। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि श्रीमहंत विष्णुदास सौभाग्यशाली है कि उन्हें गुरू के रूप में श्रीमहंत नरसिंह दास जैसे विलक्षण संत का सानिध्य प्राप्त हुआ है। स्वामी अयोध्याचार्य ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए जीवन समर्पित करने वाले साकेतवासी संत शिष्य श्रीमहंत विष्णुदास अपने गुरू के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके अधूरे कार्यो को जिस प्रकार पूरा कर रहे हैं।

 

महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी ने कहा कि श्रीमहंत विष्णुदास की अपने गुरु के प्रति भक्ति व निष्ठा सभी के लिए प्रेरणादायी है। इस मौके पर महंत जसविन्दर सिंह, स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती, महंत दयाराम दास, बाबा हठयोगी, स्वामी ऋषिश्वरानंद, स्वामी भगवत स्वरूप, स्वामी प्रेमानंद सरस्वती, स्वामी अनंतानंद, स्वामी चिदविलासानंद आदि संत मौजूद रहे।

error: Content is protected !!