अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 50 दिन 50 योग सत्र की हुई शुरूआत

Listen to this article

हरिद्वार 2 मई 2023। योग विज्ञान विभाग उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 50 दिन 50 योग सत्र के संकल्प के साथ शुरुआत की। इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के आचार्य शिक्षक, कर्मचारी आदि ने सामुदायिक योगाभ्यास में हिस्सा लिया। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कामाख्या कुमार ने बताया कि 1 मई 2023 से 20 जून 2023 तक विभाग के छात्र-छात्राएं शोधार्थी एवं शिक्षक हरिद्वार एवं आसपास के विभिन्न स्थानों यथा: स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, हेल्थ क्लव, पार्क, गंगा घाट, आश्रम, मंदिर आदि में सामुदायिक योगाभ्यास के माध्यम से योग द्वारा स्वास्थ्य सामंजस्य एवं शांति का संदेश फैलाएंगे। 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सभी समापन सत्र में विश्वविद्यालय परिसर में सामुहिक रूप से प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया।

error: Content is protected !!