रील के चक्कर में पहुंच गए जेल, ईद पर लाइसेंसी बंदूक से किया था फायर, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज

Listen to this article

हरिद्वार 23 अप्रैल 2023। दिनांक 22.04.2023 को सोशल मीडिया पर तीन युवकों की बंदूक से फायर करते हुए रिल वायरल होने पर कार्यवाही करते हुए थाना पथरी पुलिस ने रील में दिख रहे तीनों युवकों शहजाद, शहजान व निसार को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ करने पर अलावलपुर निवासी तीनों सगे भाईयों ने बताया गया कि उन्होंने रिल बनाने के लिए लाइसेंसी बंदूक जो निसार के नाम पर रजिस्टर्ड है, से फायर कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था। टीम ने घर की तलाशी लेकर एक बंदूक 12 बोर, 03 कारतूस व लाइसेंस बरामद किया। उपरोक्त संबंध में थाना पथरी पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। शास्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है।

मु.अ.सं.-157/2023

धारा – 30 आर्म्स एक्ट व 336

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पते

1- शहजाद पुत्र शहीद

2- शहजान पुत्र शहीद

3- निसार पुत्र शहीद

समस्त निवासी ग्राम अलावलपुर पथरी

बरामदगी का विवरण

एक 12 बोर बंदूक, तीन कारतूस व लाइसेंस

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक राजेंद्र पवार

2- ASI नंदकिशोर

3- HC 175 जसवंत बिष्ट

4- कां 1298 राजीव

5- कां 534 राकेश नेगी

error: Content is protected !!