उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक के मुख्य आरोपी हाकम सिंह की संपत्ति पर लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में सोमवार को हरिद्वार स्थित संपत्ति को हरिद्वार जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार रेखा आर्य ने टीम के साथ पहुंचकर कुर्की की और नोटिस चस्पा कर दिया। गौरतलब है कि उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल की रिपोर्ट पर हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार तहसीलदार को इस संपत्ति का रिसीवर नियुक्त किया था जिस पर तहसीलदार ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए संपत्ति को कुर्क कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य आरोपियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
इससे पूर्व हाकम सिंह के उत्तरकाशी स्थित रिजॉर्ट पर धामी सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया था इतना ही नहीं पेपर लिखकर कई आरोपियों को गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है लेकिन कुछ लोगों ने अधिकांश लोगों के बेल पर बाहर आ जाने से जांच पर भी सवाल निशान खड़े किए थे। मैं एसटीएफ की जांच में नकल माफिया हाकम सिंह की तमाम जगहों पर संपत्ति सामने आए थे जिसमें हरिद्वार में भी उसकी संपत्ति की जांच की गई तो यह पाया गया कि हाकम सिंह ने पेपर बेचकर यह अवैध संपत्ति अर्जित की है। जिसके बाद आरोपी पर शिकंजा कसने के लिए हाकम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था।
खोजबीन में यह पता चला कि हरिद्वार के रानीपुर झाल क्षेत्र स्थित एक प्लॉट और एक निर्माणाधीन भवन जोकि हाकम सिंह का बताया जा रहा था। तहसीलदार रेखा आर्य ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर तथ्यों और सबूतों के आधार पर कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने उनको इसका रिसीवर नियुक्त किया है और सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश मिलते ही उन्होंने यह कार्रवाई की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह दो प्लॉट अलग-अलग है जिन पर निर्माण कार्य चल रहा था इस संपत्ति पर अब नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।