संघ प्रमुख मोहन भागवत के पूर्व निजी सचिव को उत्तराखंड में आरएसएस ने बनाया प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक की भी हुई नियुक्ति

Listen to this article

देहरादून 14 मार्च 2023। आरएसएस से जुड़ी इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड में आरएसएस ने नए प्रांत प्रचारक और सह प्रचारक की नियुक्ति की है। गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा में नेताओं और मंत्रियों के रिश्तेदारों को रेवड़ियों की तरह नौकरियों देने की मामला सामने आया था। जिसमें आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव के करीबियों का भी नाम सामने आया था। जिससे प्रदेश और देश में आरएसएस की छवि को गहरा दाग लगा था और तमाम तरह के सवाल भी खड़े होने शुरू हो गए थे। इसी का संज्ञान लेते हुए आरएसएस ने युद्धवीर यादव की छुट्टी कर दी थी और उनको उत्तराखंड से हटाकर यूपी भेज दिया गया था। तो वही अब आरएसएस ने उत्तराखंड में नए प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक की नियुक्ति की है। हरियाणा के पानीपत जिले में आयोजित हुई आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में दोनों के नाम पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से डॉक्टर शैलेंद्र को उत्तराखंड का प्रांत प्रचारक और चंद्रशेखर को सह प्रांत प्रचारक नियुक्त किया गया।

डॉ० शैलेंद्र ( प्रांत प्रचारक, उत्तराखंड)

चंद्रशेखर (सह प्रांत प्रचारक, उत्तराखंड)

आरएसएस के नवनियुक्त प्रांत प्रचारक इससे पहले जयपुर के प्रांत प्रचारक है आपको बता दें कि के नये प्रान्त प्रचारक बने डॉ शैलेन्द्र अभी तक जयपुर के प्रान्त प्रचारक थे। आपको बता दें कि डॉक्टर शैलेंद्र आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के निजी सचिव भी रह चुके हैं और इतना ही नहीं वह पूर्व में देहरादून महानगर के प्रचारक भी रहे हैं डॉक्टर शैलेंद्र ने रुड़की आईआईटी से एमटेक किया है। वहीं चंद्रशेखर क़ो सह प्रांत प्रचारक बनाया गया है।

error: Content is protected !!