मंगलौर 1 मार्च 2023। बुधवार को हरिद्वार जनपद के मंगलोर क्षेत्र के नारसन स्थित एक सड़क हादसे ने सबको जग जोड़ दिया सड़क पार कर रही दो किशोरियों को दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार कार ने इतनी तेज टक्कर मारी कि वह जरूर के दूसरी तरफ जा गिरी और सामने से आ रही एक कार ने एक किशोरी को कुचल दिया आनन-फानन में दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मामला बुधवार की सुबह तकरीबन 10:00 बजे के आसपास का है जब मंगलौर के ग्राम मंडावली निवासी 14 वर्षीय नरगिस वह 7 वर्षीय इनायत जब सड़क पार करके दुकान से सामान लेने जा रही थी। तभी दिल्ली से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने हाईवे पर बने कट के पास दोनों किशोरियों को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना जोरदार था कि किशोरियों को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर के के ऊपर चढ़ गई और दोनों किशोरियों हवा में उछल कर दूसरी लेन में जा गिरी जहां मंगलौर से आ रही एक कार ने नरगिस को कुचल दिया।
किशोरियों को बचाने के लिए लोग सड़क पर खड़े हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से गंभीर रूप से घायल हुई दोनों किशोरियों को रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया उधर हादसे के बाद से ही दोनों चालक फरार बताए जा रहे है।
वही यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में साजिद निवासी मंडावली ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने मिडिया को बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों किशोरियों को पहले टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कार को कब्जे में लेकर कार सवार की तलाश जारी है। वही दिन भर गया है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा जिसने भी इस वीडियो को देखा वह सिहर गया।