स्पा सेंटर पर पुलिस ने फिर की छापेमारी, 50 हजार के चालान के साथ चार स्पा सेंटर करवाए बंद

Listen to this article

देहरादून 7 फरवरी 2023। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पा सेंटरों की चेकिंग के आदेश दिए गए थे। उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनाक 7.2.23 कोतवाली नगर क्षेत्र में 10 स्पा सेंटरों की चेकिंग की गई जिसमें 1-तत्व स्पा सेंटर , साइलेंट स्पा एंड सैलून,ओजोन थाई पैड, ओसिस स्पा सेंटर को चेक करने पर स्पा के लाइसेंस में अनियमितता पाई गई मौके पर स्पा सेंटर के मालिक मौजूद मिले। जिनके स्पा सेन्टरो का 83 पुलिस एक्ट में 10000 रुपये चालान कर स्पा सेंटर को बंद कर ताले लगाए गए।

चेकिंग में कुल कार्यवाही

1-04 स्पा सेंटर बंद करवाए गए

2-05 चालान 83 पुलिस एक्ट कुल 50000/

3- 06 चालान 81 पुलिस एक्ट कुल 2000/

पुलिस टीम 1. व0उ0नि0 प्रमोद शाह

2-उप निरीक्षक विवेक राठी प्रभारी चौकी धारा थाना कोतवाली नगर

3-उ0नि0 विजय प्रताप राही

4-HC 254 हर्षवर्धन

5-हे0कां0 राकेश पंवार

थाना कोतवाली नगर देहरादून

error: Content is protected !!