देहरादून 24 जनवरी 2023। सोमवार को मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई से सूचना प्राप्त हुई थी की बेलारूस देश का एक विदेशी नागरिक जिसका नाम KANSTANTSIN DZENISEVICH (बेलारूस) जो विगत 13.01.2023 से जनपद हरिद्वार पायलट बाबा आश्रम हरिद्वार में रुका था।
प्रवास के दाैरान यह विदेशी नागरिक विगत रविवार को हरिद्वार के भीमगोड़ा स्थित रेलवे सुरंग के पास नग्न संदिग्ध हालत में मिला था, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में इस व्यक्ति को हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद विगत 22/23 जनवरी देर रात्रि थाना सहसपुर अंतर्गत राजकीय मानसिक अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती हुआ था।
इस विदेशी नागरिक को दिनाक 23.01.2023 की प्रातः समय 08:05 राजकीय मानसिक अस्पताल प्रबन्धक को बिना बताए कही भाग गया था। इस संबन्ध में राजकीय मानसिक अस्पताल सेलाकुई द्वारा थाना सहसपुर में लिखित सूचना दी गई थीं। जिनपर स्थानीय सहसपुर पुलिस / स्थानीय अभिसूचना उप इकाई द्वारा विदेशी नागरिक की खोज बीन करने पर विदेशी नागरिक को सकुशल वापस पायलट बाबा आश्रम हरिद्वार पहुंचना पाया गया है।