सत्ताधारी दल के पार्षद और नेता रिसोर्ट में दिखा रहे थे सत्ता की हनक, हो गई जमकर धुलाई, हरिद्वार के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म

Listen to this article

हरिद्वार 8 जनवरी 2023। यूं तो नेताओं की नेतागिरी आपने हजारों बार देखी होगी और उसके बाद नेताओं का बुरा हश्र भी आपने कई बार सुना होगा, लेकिन आज आपको ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने हरिद्वार में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। नए साल का जश्न मनाते मनाते कैसे फजीहत हो गई इसका एक उदाहरण आज आपको बताने जा रहे हैं। पौड़ी के मुनिकीरेती क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में हरिद्वार से सत्ताधारी दल से जुड़े कुछ पार्षद और कार्यकर्ता व हाल ही में आए नए नवेले नेता नए साल के जश्न में पार्टी मनाने के लिए पहुंचे थे। पार्टी तो सही सलामत संपन्न हुई। लेकिन पैसे के लेनदेन को लेकर किसी कर्मचारी के साथ सत्ताधारी दल के लोगों का विवाद हो गया जिसके बाद बात तू तू मैं मैं से लेकर हाथापाई तक चल पहुंची।

पुख्ता सूत्रों के मुताबिक सत्ताधारी दल के नेताओं ने अपनी  हेकड़ी, विधायक के करीबी की बात कर्मचारी और अन्य लोगों को दिखाई, लेकिन इतने में ही आसपास के मौजूद व्यापारियों और कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सभी की जमकर धुलाई कर दी। इतना ही नहीं रिसोर्ट में तोड़फोड़ होने के बाद कर्मचारियों ने इसकी शिकायत भी थाने में की लेकिन जैसे तैसे करके माफी मांगने के बाद मामला रफा-दफा हुआ और जान बच गई। हरि टीवी ने जब मुनी की रेती के कोतवाल से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा की छोटी मोटी घटनाएं तो होते ही रहती हैं और वह पूरे मामले से कहीं ना कहीं बचते हुए भी दिखाई दिए। चूंकि मामला सत्ताधारी दल के पार्षद, नेताओं और विधायक के करीबियों से जुड़ा हुआ है। लेकिन कहते हैं ना कि कोई बात किसी से छुप नहीं सकती, ऐसे ही पौड़ी के मुनि के रेती से यह बात ऋषिकेश होते हुए हरिद्वार पहुंच चुकी है और अब यह बात धीरे-धीरे लोग एक दूसरे के कानों में पहुंचा रहे है। कुछ लोग तो खुलेआम सोशल मीडिया पर तरह-तरह से चुटकुले और ताने कस रहे हैं। लेकिन इस घटना ने यह दिखा दिया है कि आखिर कैसे सत्ता और नेतागिरी की हनक दिखाना कभी-कभी आपको इतना भारी पड़ जाता है। अब नगर निगम चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं, देखना यह होगा कि क्या विपक्ष पूर्व की भांति सोया रहता है या विपक्ष की तरह ऐसे मुद्दों को चुनावी मुद्दा बनाने में कामयाब होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

error: Content is protected !!