ब्रेकिंग : UKSSSC की तीन भर्ती परीक्षाएं रद्द, चयनित छात्रों ने कराया मुंडन

Listen to this article

हरिद्वार 30 दिसंबर 2022। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामला सामने आने के बाद पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था और इससे प्रदेश के युवाओं के भविष्य पर भी गंभीर सवाल खड़े होने लग गया था। मामला कुछ इस तरह हो गया था कि भर्ती परीक्षा के नतीजे सामने आने के बाद चयनित ना होने वाले छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग की थी। तो वहीं चयनित छात्रों ने मामले की निष्पक्ष जांच के बाद दोषी छात्रों पर कार्रवाई करते हुए भर्ती परीक्षाओं को निरस्त ना करने की मांग की थी। लेकिन आज आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए स्नातक स्तरीय परीक्षा वन दरोगा एवं सचिवालय रक्षक परीक्षा को निरस्त कर दिया है और कहा है कि यह परीक्षाएं अब दोबारा कराई जाएंगी। क्योंकि इन परीक्षाओं में नकल होने की बात सामने आई थी और इसकी जांच चल रही है। वही कनिष्ठ सहायक वैयक्तिक सहायक, पुलिस रैंकर्स वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार की परीक्षा के बारे में आयोग ने शासन को पत्र लिखा है।

शासन के अनुमति के बाद ही इसके बारे में कोई फैसला किया जाएगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन जीएस मार्तोलिया का कहना है कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पिछली परीक्षाओं में नकल की थी। उन्हें इस बार परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही स्नातक स्तरीय, वन दरोगा ,और सचिवालय रक्षक की भर्ती मार्च में शुरू कर दी जाएगी। आयोग पूरी परीक्षा में पारदर्शिता बनाने के लिए कदम कई तरह के कदम उठा रहा है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्णय को लेकर चयनित छात्र हुए लामबंद।

रायपुर स्थित अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मुख्यालय के बाहर कर रहे हैं मुंडन संस्कार। यूकेएसएसएससी के निर्णय के खिलाफ किया जा रहा है हल्ला बोल प्रदर्शन।प्रदर्शन में कई चयनित छात्र है शामिल। परीक्षा को दोबारा कराए जाने को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन। आयोग ने तीन भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने का लिया है निर्णय। स्नातक स्तरीय, सचिवालय रक्षक व वन दरोगा परीक्षा को दोबारा कराने का लिया गया निर्णय।।

error: Content is protected !!