ब्रेकिंग : भाजपा के पूर्व विधायक पर देहरादून में दर्ज हुआ मुकदमा

Listen to this article

देहरादून 22 दिसंबर 2022। उत्तराखंड के पूर्व बहुचर्चित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। बुधवार देर रात देहरादून के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में उनके पुत्र की गाड़ी रोके जाने पर कोतवाली के बाहर हंगामा खड़ा हो गया और थोड़ी देर में खुद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कोतवाली के बाहर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस कर्मियों और उनके बीच में कहासुनी भी हो गई, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सीधे तौर पर कोतवाल एनके भट्ट पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है। तो वहीं पुलिस ने अब उनके खिलाफ बदतमीजी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डालनवाला कोतवाल एन. के भट्ट ने पीड़ित के रूप में दर्ज कराई अपनी प्राथमिकी।

डालनवाला कोतवाल एन. के भट्ट ने पीड़ित के रूप में दर्ज कराई अपनी प्राथमिकी। धारा 186, 353 व 506 में दर्ज किया गया है मुकदमा।

error: Content is protected !!