दुखद घटना : शादी से लौट रही बारातियों की कार गिरी खाई में, 4 की मौत, 2 घायल

Listen to this article

2022 में उत्तराखंड में सड़क हादसों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साल के अंतिम महीने में भी पहाड़ों पर गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक दुखद खबर कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले से आई जहां दर्दनाक हादसे में 4 बारातियों की मौत हो गई तो वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। अल्मोड़ा के भैंसियाछाना विकास खंड में बारातियों से भरी कार गहरी खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक बागेश्वर के काफलीगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के बेरीनाग गई थी, वहीं शनिवार सुबह वापसी के दौरान अल्टो कार काफलीगैर रोड पर नौगांव-बखरिया के बीच अचानक बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई।

आनन-फानन में राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का कार्य शुरू किया। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 3 पुरुष और एक महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 2 लोग घायल हो गए।

तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि प्रशासन टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। घायलों को उपचार के लिए काफलीगैर अस्पताल को ले जाया गया है। वहीं तहसीलदार कुलदीप पांडे ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

error: Content is protected !!