अगर आपके नाबालिक बच्चे भी चला रहे गाड़ी तो हो जाएं सावधान, हरिद्वार पुलिस ने 6 वाहन किए सीज

Listen to this article

हरिद्वार 3 दिसंबर 2022। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा शुक्रवार को ज्वालापुर एवं श्यामपुर क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन कराने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

विभिन्न माध्यमों से नाबालिगों द्वारा वाहन चलाए जाने, गलत नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर, तेज पटाखे की आवाज करने वाले वाहनो की मिल रही शिकायत पर चेकिंग अभियान चलाते हुए 06 वाहन सीज किए गए।

दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगी होने पर 32 वाहन स्वामियों से ₹19500/- संयोजन शुल्क वसूला व 03 कोर्ट चालान किये गएयातायात व्यवधान उत्पन्न करने पर श्यामपुर क्षेत्र में 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 9 चालान से ₹3250/- रूपये संयोजन वसूला गया।

error: Content is protected !!