हरिद्वार 19 नवंबर 2022। कनखल स्थित काल भैरव मंदिर में श्रद्धालु भक्तों ने मंदिर के अध्यक्ष महंत कौशलपुरी के सानिध्य में श्रद्धा भक्ति के साथ भैरव – जयंती मनायी। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक झारखंड निवासी समाजसेवी भाई-बहन पवन बिहारी और शालू चौधरी रहे।
इस दौरान आयोजित संत सम्मेलन के दौरान श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए महामण्डलेश्वर कपिल मुनि ने कह कि भगवान शिव के अवतार कालभैरव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है।
मंदिर के महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि सभी को भगवान भैरव की पूजा अवश्य करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर भक्त पवन बिहारी और उनकी बहन शालू चौधरी ने कहा कि मान्यता है कि काल भैरव जयंती पर जो भैरवनाथ की आराधना करता है उसे जीवन में कोई संकट नहीं सताता। स्वंय बाबा काल भैरव उसकी रक्षा करते हैं। तमाम बुरी शक्ति से छुटकारा भी मिलता है।
काल भैरव मंदिर के अध्यक्ष महंत कौशलपुरी मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा के वर्तमान विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी भक्तों के साथ हवन किया।