हरिद्वार 7 नवंबर 2022। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर गंगा किनारे महिला घाट एवं आरती स्थान पर लगभग 10,000 से ज्यादा दिए प्रज्वलित कर देव दीपावली का उत्सव मनाया गया। मान्यता है कि भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था जिससे खुश होकर देवो ने गंगा किनारे दीप प्रज्वलित किए थे तभी से यह पर्व मनाया जा रहा है।
हर साल की भांति इस साल भी हर की पौड़ी पर विधि विधान के पूजन के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रवीण झा एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने पूजन कर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम शुरू किया एवं थोड़ी ही देर में हर की पौड़ी पर हजारों दीप जल उठे जिससे वहां का अलौकिक नजारा देखने लायक था। देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालु ऐसे नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे थे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि देव दीपावली का पर्व अपने आप में ही एक अलौकिक पर्व है। इस दिन जो भी व्यक्ति गंगा किनारे दीपक जलाकर स्नान इत्यादि करता है उसे सुख समृद्धि और शांति प्राप्त होती है। हरि टीवी ने भी आपके लिए कुछ तस्वीरें ली है जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं :-