ब्रेकिंग : बंगाल की युवतियों से हरिद्वार की जर्स कंट्री में करवा रहे थे वेश्यावृत्ति, पांच गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 5 नवंबर 2022। धर्मनगरी हरिद्वार में किस तरह से अनैतिक कार्यों का धंधा चल रहा है ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन सामने आ रही हैं। हरिद्वार में लगातार जगह-जगह पर अय्याशी के अड्डे फल-फूल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज हरिद्वार की पोस्ट जर्स कंट्री से सामने आया जहां एक फ्लैट से पुलिस ने 3 महिलाओं को देह व्यापार में धकेला जाने से बचा लिया। विगत कुछ दिनों से जर्स कंट्री से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी जिसपर आज दिनांक 05.11.2022 को मुखवीर द्वारा बताया गया कि जर्स कन्ट्री फ्लैट नं ० 515 में कुछ लडकियों को दहे व्यापार के लिए लाया गया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर फोर्स के साथ जर्स कन्ट्री फ्लैट नं 515 पर पहुॅचे जहाँ 03 स्थानीय युवक किराये के फ्लैट पर 02 दलालों के माध्यम से 03 बंगाली युवतियों से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कीमत तय कर रहे थे। जिस पर 05 पुरूषों को गिरफ्तार करते हुये तीनों युवतियों को जिस्म फरोशी के चुंगल से छुड़ाया गया। जिनसे गहनता से पूछताछ पर महिलाओं को गरीबी के कारण वेश्यावृत्ति हेतु लाना बताया गया। उक्त तीनों महिलायें वेस्ट बंगाल की निवासी है। जिस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा मुकदमा सं 0 621/22 धारा 370 ( क ) 2 भादवि व 3/4/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज किया गया।

गिरफतार अभियुक्त गण :-

● कन्ट्री के फ्लैट में कतिपय किरायेदारों द्वारा गैर कानूनी प्राप्त हो रही थी जिस पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा

• शुभाकर दत्त पुत्र कन्हाई दत्त नि ० आरजैडए 16/17 ओल्ड जनकपुरी उत्तमनगर दिल्ली उम्र 29 वर्ष

• अरूण कुमार पुत्र राजकुमार नि ० श्यामनगर पिनकल घोषपाडज्ञ रोड थाना नोथा पाडा वेस्ट बंगाल उम्र 29 वर्ष

• अनुज कुमार पुत्र सुभाष नि ० ग्राम फतोआ कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष।

• योगेश पुत्र धर्म सिंह नि ० नसीरपुर कलां बादशाहपुर थाना पथरी उम्र 21 वर्ष

• अभिषेक पुत्र विष्णु नि ० साहपुर टांडा मजादा थाना लस्कर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष

बरामदगी :-

• 6200 / रूपये

• 03 कन्डोम के पैकेट

• 05 मोबाईल फोन

पुलिस टीम :-

• प्र ० नि ० आर ० के ० सकलानी ।

• व o उ ० नि ० अंशुल अग्रवाल

• म 0 उ 0 नि 0 संदीपा भण्डारी

• का ० 09 रोहित

• कान्स 0 768 वीरेन्द्र

• कान्स ० 320 विनोद

• का 0 861 संदीप

error: Content is protected !!