ब्रेकिंग : उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए इस विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Listen to this article

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आज उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत भर्ती निकाली गई है। वन आरक्षी परीक्षा के लिए सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 894 पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें से अनुसूचित जाति के 164 पद अनुसूचित जनजाति के 37 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के 126 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 94 पद अनारक्षित 473 पद हैं जिनमें क्षैतिज आरक्षण उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के 18 पद उत्तराखंड पूर्व सैनिक के 45 पद उत्तराखंड के अनाथ 24 पद और महिला 268 पद हैं।

बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्मतिथि के द्वारा आयोग की वेबसाइट www.psc.uk prov.in पर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 11 नवंबर तक रखी गई है।

error: Content is protected !!