ऊधम सिंह नगर 10 अक्टूबर 2022। उत्तराखंड में क्राइम इस कदर बढ़ चुका है कि अब आम लोगों से परे विधायक और मंत्री भी खतरे में आ गए हैं आज उधम सिंह नगर ने एक ऐसी घटना का खुलासा किया जिसने सभी के होश फाख्ता कर दिए। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे वर्तमान में कैबिनेट मंत्री सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश के आरोप में पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उधमसिंह नगर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 9 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि उमाशंकर द्विवेदी ने कोतवाली में तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों आरोपियों 1- हीरा सिंह 2- सतनाम सिंह उर्फ सत्ता 3- हरभजन सिंह 4- मौ0 अजीज उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है
नगर के नजदीक ग्राम कोटाफार्म निवासी हीरा सिंह पुत्र चंबा राम पूर्व में गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था। हीरा सिंह अवैध खनन भी करता है, जो अब बंद हो गया था।
हीरा सिंह इन सब के पीछे सौरभ बहुगुणा को कसूरवार मानता था और बदला लेने की ठान ली थी। हीरा सिंह जब गेहूं चोरी में जेल में था तो उस समय उसने जेल में ही सतनाम सिंह से बात की ओर उसने जेल के बाहर हरभजन सिंह के साथ अजीज से मिलने को कहा।
दोनो से 20 लाख की बात जिसपर 5 लाख 70 हजार एडवांस दिए ओर बाकी पैसे काम होने के बाद में देने की बात हुई। कुछ दिनों बाद हीरा सिंह जेल से बाहर आने के बाद मंत्री के कार्यक्रमों पर नजर रखने लगा, हीरा सिंह के बयान पर अजीज ने सहमति जताते हुए कहा 3 लाख रुपए मां के इलाज में खर्च हो गए।
पुलिस ने अजीज से 2 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए हैं और हीरा सिंह से कार स्विफ्ट बरामद की है। पुलिस ने खुलासा करते हुए चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।