हरिद्वार 9 अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब से शपथ ली है उसके बाद से ही उन्होंने लिए गए बड़ फैसलों द्वारा प्रदेश की जनता को आश्चर्यचकित किया है।
मुख्यमंत्री धामी प्रदेश में अपने फैसलों के कारण अक्सर ही चर्चा में आते रहते हैं चाहे वह रास्ते में चलते हुए किसी ठेली पर रुक कर टिक्की खाने की बात हो या फिर बुड्ढे वाले की दुकान पर रुक कर भुट्टे खाने की।
मुख्यमंत्री धामी को अक्सर धंधा के बीच में देखा जा सकता है और जनता भी सीएम धोनी को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखाई देती है।
रविवार सुबह भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के बीच मुख्यमंत्री धामी का दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरा शुरू हुआ तो मुख्यमंत्री धामी अचानक ही प्रातः काल भ्रमण के दौरान तिलवाड़ा-केदारनाथ मार्ग पर स्थित दिनेश पुरी के प्रतिष्ठान पर पहुंच गए
और स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के साथ चाय भी पी और कुछ मुद्दों पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों को अक्सर जनता के बीच ऐसा वक्त बजाना चाहिए जिससे जनता को भी है लगे कि वाकई में जिस नेता को हमने सुना है वह हमारे बीच का ही है अन्यथा अधिकांश जगह देखने को मिला है कि नेता बनने के बाद व्यक्ति की चाल ढाल बदल जाती है और वह जनता से दूर राज महलों में रहना पसंद करता है।