ब्रेकिंग : फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में अब तक 174 लोगों की मौत, लगभग 200 लोग घायल, आश्चर्यचकित करने वाली घटना से दहली दुनिया

Listen to this article

दिल्ली 02 अक्टूबर 2022। दुनिया में ब्यूटीफुल गेम के नाम से मशहूर फुटबॉल के इतिहास में शनिवार की रात काला दिन साबित हुआ। दुनिया के सबसे मशहूर गेम फुटबॉल में जो कल रात इंडोनेशियाई में हुआ उसने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया की टॉप लीग में खेले गए एक मुकाबले में दो दशक बाद टीम की हार होते ही समर्थकों ने जीतने वाली टीम के समर्थकों पर हमला कर दिया। इंडोनेशिया में कल रात एक फुटबॉल मैच में हुई हिंसा में अब तक 174 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं, आने वाले कुछ घंटों या अगले चौबीस घंटों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के मलंग शहर के कंजुरुहान स्टेडियम में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच एक फुटबॉल मैच के अंदर अभूतपूर्व घटना हुई।

हारने वाली घरेलू टीम के समर्थकों द्वारा अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए पिच पर आक्रमण करने के बाद स्टेडियम में तैनात अधिकारियों को स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में “आंसू गैस” का इस्तेमाल करना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि निराश दर्शकों द्वारा अधिकारियों पर हमला करने और खड़ी कारों को क्षतिग्रस्त करने के बाद स्थिति अराजक हो गई।

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने देश के खेल और युवा मंत्री, राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख और इंडोनेशियाई फुटबॉल संघ के प्रमुख को “फुटबॉल मैचों और सुरक्षा प्रक्रियाओं का गहन मूल्यांकन करने का आदेश दिया।”

सोशल मीडिया उस दुखद घटना के वीडियो से भरा हुआ था जिसमें नाराज फुटबॉल प्रशंसकों को मैच के बाद भिड़ते देखा गया था, जो पर्सेबाया सुरबाया ने अरेमा मलंग को 3-2 से हराया था। फ़िलहाल इस घटना से पूरे दुनिया के फुटबाल प्रशंसक दुखी हैं और जगह-जगह घटना की आलोचना के साथी दुख प्रकट किया जा रहा है।

शायद इससे पहले ऐसी कोई घटना फुटबॉल के मैदान में एक मौत के बाद हुई हो फिलहाल इंडोनेशिया में 1 हफ्ते के लिए लीग को सस्पेंड कर दिया गया है और घायल व्यक्तियों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!